
हाथरस 31 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा शुक्रवार को पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में एक सादे एवं गरिमामय समारोह में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले दो पुलिसकर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों की सेवाओं को याद करते हुए उनके योगदान की सराहना की गई। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार एवं मुख्य आरक्षी रामचन्द्र शामिल रहे। दोनों कर्मियों ने अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस विभाग में अपने दायित्वों का ईमानदारी एवं निष्ठा से पालन करते हुए सफलतापूर्वक सेवा की और अब नई जीवन यात्रा की ओर अग्रसर हुए हैं। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ परिजनों ने भी इस भावुक पल को साझा किया। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने अपने अनुभवों और पुलिस सेवा में बिताए गए अविस्मरणीय पलों को सभी के साथ साझा किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग को समर्पित किया है। अब वे परिवार के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि विभाग किसी भी समय उनकी सहायता के लिए तत्पर रहेगा, चाहे वह पुलिस से जुड़ी समस्या हो अथवा व्यक्तिगत—सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। एएसपी ने आगे कहा कि पुलिस कर्मियों का विभाग से सेवानिवृत्ति केवल पद से होती है, सेवा-भाव से नहीं। इसलिए वे सदैव पुलिस परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा बने रहेंगे। उन्होंने स्वस्थ, सक्रिय व खुशहाल जीवन की शुभकामनाएँ देते हुए परिजनों का भी आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा सम्मान स्वरूप सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को माल्यार्पण कर शॉल एवं रामायण-गीता भेंट की गई। अंत में सभी के उज्ज्वल भविष्य और सुख-समृद्धि की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह एवं पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।