Hamara Hathras

राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल ने दिया महत्वपूर्ण योगदान, सादाबाद इंटर कॉलेज में उत्साह के साथ मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती

सादाबाद 31 अक्टूबर । सादाबाद इंटर कॉलेज में एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ की दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्वारा सरदार पटेल जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात संजय पाल सिंह ने सरदार पटेल जी के जीवन, उनके संघर्षों तथा राष्ट्र निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्रीय एकता, सत्यनिष्ठा और परिश्रम के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के क्रम में मानव श्रृंखला एवं रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एकता का संदेश दिया। इसके अतिरिक्तई छात्र-छात्राओं के बीच बौद्धिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें टीम “B” ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मेवाराम ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता मु. इमरान, निकेश कुमार तिवारी, बृजेश कुमार, मु. शादाब, धर्मवीर सिंह, अख्तर हसन, कपिल गुप्ता, केके गौतम, इंद्र दत्त शर्मा, मु. अखलाख, राजेश कुमार, रामकैलाश प्रजापति, संजय पाल सिंह, शिखा शर्मा, राहुल राठौर, नाज़िया हिना, अमित शर्मा, मु. आरिफ, संजीव कुलश्रेष्ठ, सुभाष चन्द्र शर्मा, प्रशांत कुमार सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version