Hamara Hathras

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम

हाथरस 29 अक्टूबर । स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लेबर कॉलोनी, हाथरस में आज भव्य रूप से सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती चंद्रकांता शर्मा, जिला प्रभारी, गायत्री शक्तिपीठ हाथरस रहीं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. प्रतिभा भारद्वाज, प्राचार्य बीटीसी कॉलेज अगसौली सिकंदराराव, सेवा भारती जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला समन्वय प्रमुख हाथरस रहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती प्रीति वशिष्ठ, जिला महामंत्री महिला पतंजलि जिला समिति हाथरस तथा श्रीमती अनु विमल, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सेवा भारती प्रांत, महिला प्रमुख वैभव, स्वावलंबन आयाम के तहत जिला संयोजिका विद्या भारती, जेल विजिटर बोर्ड समिति सदस्य एवं विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की सहसंयोजक डॉ. रीना अग्निहोत्री एवं प्रीति शर्मा रहीं। इस अवसर पर वक्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में महिलाओं में जागरूकता लाने एवं भारतीय नारी के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठी, उपाध्यक्ष शरद तिवारी, प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री तथा प्रधानाचार्य लोकेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, सह-मीडिया प्रभारी निखिल वर्मा एवं देवकीनंदन गौतम सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों एवं नारी सशक्तिकरण के संदेशों के साथ हुआ।

Exit mobile version