Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ / नई दिल्ली 11 जून । तत्काल टिकटों में दलालों की सेंधमारी रोकने और आम यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। अब सिर्फ आधार ऑथेंटिक यूजर्स ही IRCTC की वेबसाइट या एप से टिकट बुक कर सकेंगे। यह नई व्यवस्था 1 जुलाई से लागू हो जाएगी। रेलवे ने यह कदम तत्काल टिकटों में तेजी से हो रही फर्जी बुकिंग और एजेंटों द्वारा थोक में टिकट कब्जा लेने जैसी शिकायतों के मद्देनज़र उठाया है। इसके तहत, अब केवल वे यात्री तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है और वे ओटीपी के जरिए अपनी पहचान प्रमाणित करेंगे।

काउंटर पर भी अनिवार्य होगा ओटीपी

रेलवे ने साफ किया है कि यह व्यवस्था सिर्फ ऑनलाइन नहीं, बल्कि टिकट काउंटरों पर भी लागू होगी। टिकट काउंटर से तत्काल टिकट लेने आए यात्रियों को भी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी बताना होगा, तभी उन्हें टिकट मिलेगा। 15 जुलाई से यह व्यवस्था पूरी तरह से अनिवार्य कर दी जाएगी।

एजेंटों के समय में कटौती

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Senior DCM) कुलदीप तिवारी ने बताया कि अधिकृत एजेंटों को मिलने वाले टिकट बुकिंग समय में भी बदलाव किया गया है। अब एसी क्लास के लिए एजेंट सुबह 10 से 10:30 बजे तक टिकट नहीं बुक कर सकेंगे। नॉन एसी क्लास के लिए सुबह 11 से 11:30 बजे तक एजेंटों को बुकिंग की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान केवल आम यात्री ही टिकट बुक कर सकेंगे, जिससे उन्हें कन्फर्म टिकट पाने का बेहतर मौका मिलेगा।

कैसे करें आधार लिंकिंग?

IRCTC यूजर अपने अकाउंट को IRCTC वेबसाइट या मोबाइल एप पर जाकर आसानी से आधार से लिंक कर सकते हैं।

  • Login करें → My Account → Authenticate User विकल्प पर क्लिक करें
  • आधार या पैन नंबर दर्ज करें
  • मोबाइल पर आए ओटीपी को वेरीफाई करें
  • सफल वेरीफिकेशन के बाद प्रोफाइल में ब्लू टिक दिखाई देगा

आलोचना भी शुरू

हालांकि, यात्री संगठनों ने इस व्यवस्था पर सवाल भी उठाए हैं। यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने कहा कि सिर्फ आधार अनिवार्य करने से टिकटों की दलाली पूरी तरह नहीं रुकेगी। उन्होंने यह भी चिंता जताई कि ओटीपी लेट आने या तकनीकी समस्याओं की स्थिति में आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना और मुश्किल हो सकता है। रेलवे का मानना है कि यह कदम फर्जी आईडी, अवैध सॉफ्टवेयर और दलालों की मनमानी पर लगाम लगाने में मदद करेगा और आम यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करने का ईमानदार अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page