अलीगढ़ 11 अप्रैल । जनपद अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक महिला (सास) अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ फरार हो गई। यही नहीं, वह शादी के लिए जमा किए गए गहने और नगदी भी साथ ले गई। जानकारी के अनुसार, मडराक गांव की रहने वाली महिला ने अपनी बेटी की शादी तय की थी और उसका दूल्हा अक्सर घर आया करता था। घरवालों को यही लगता रहा कि दामाद और सास मिलकर शादी की तैयारियों में लगे हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली। दामाद और सास के बीच प्रेम संबंध बन गए और दोनों ने घर से फरार होने की योजना बना डाली।
मोबाइल गिफ्ट बना ‘इश्क का जरिया’
परिजनों के मुताबिक, होने वाले दामाद ने कुछ समय पहले अपनी सास को एक महंगा मोबाइल फोन गिफ्ट किया था। सबने इसे सामान्य समझा, लेकिन वही मोबाइल दोनों के बीच संपर्क और नजदीकियों का जरिया बन गया।
गहने-नकदी ले भागे, शादी से पहले टूटा सपना
पीड़ित पति जितेंद्र कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल को बेटी की शादी होनी थी। कार्ड छप चुके थे, रिश्तेदारों को न्योता दिया जा चुका था। लेकिन एक दिन दामाद और सास ने शॉपिंग के बहाने घर से निकलकर भागने की योजना बना ली। कुछ ही देर में दोनों के मोबाइल बंद हो गए। जब शक गहराया तो अलमारी चेक की गई, जिसमें से शादी के लिए रखे गए गहने और कैश गायब मिले।
पुलिस जांच में जुटी
परिजनों ने इस मामले की सूचना मडराक थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। फरार दंपत्ति (अब कहें?) के मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
यह घटना न केवल समाज को शर्मसार करती है, बल्कि परिवारों की भावनाओं पर भी गहरी चोट पहुंचाती है।
❝ कलियुग के रिश्ते! जहां मां खुद बेटी का घर उजाड़ने पर तुली है ❞