Hamara Hathras

भारत विकास परिषद वनिता शाखा ने दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया, निर्धन कन्या के विवाह को सहयोग किया

हाथरस 29 अक्टूबर । भारत विकास परिषद वनिता शाखा द्वारा दीपावली का भव्य उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात थाली सजावट प्रतियोगिता एवं आकर्षक रैंप वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने पारंपरिक परिधानों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मनोरंजक गेम्स एवं तंबोला का भी आयोजन किया गया, जिससे वातावरण में उल्लास व्याप्त रहा। सामाजिक दायित्व निभाते हुए शाखा की ओर से निर्धन कन्या के विवाह हेतु लहंगा, पाँच साड़ियाँ, बेडशीट, प्रेस, ज्वेलरी, बर्तन, नगद धनराशि एवं अन्य उपयोगी उपहार प्रदान किए गए। साथ ही दीपदान कर दिवाली पर्व की भावना को साकार किया गया।सभी सदस्यों को दिवाली के मनमोहक उपहार दिए गए ।कार्यक्रम में लजीज व्यंजन की भी व्यवस्था की गई । कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सीमा वार्ष्णेय, सचिव दीप्ति वार्ष्णेय, महिला सहभागिता प्रमुख अनुराधा गुप्ता, प्रांतीय संयुक्त सचिव एकता अग्रवाल सहित संजना अग्रवाल, देवा वार्ष्णेय, सरोज गर्ग, प्रिया मित्तल, ईशा वार्ष्णेय, सीमा अग्रवाल, रागिनी वार्ष्णेय, खुश्बू गौड़, चित्रा गोयल, गुंजन दीक्षित, राखी चौहान, मधुलिका शर्मा, गुंजन बंसल, ललिता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, मधु वार्ष्णेय, नूतन अग्रवाल, कविता टालीवाल, गीता मित्तल, मंजू जैन ,सविता गुप्ता आदि सदस्याएँ उपस्थित रहीं। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सौहार्द, संस्कार एवं समाजसेवा की भावना के साथ संपन्न हुआ।

Exit mobile version