Hamara Hathras

एसएसडी में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

हाथरस 31 अक्टूबर । सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में काशीनरेश उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा Run for Unity का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्ण सहभाग लिया और देशभक्ति, अनुशासन एवं राष्ट्रीय एकता का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित कराने में हाथरस पुलिस प्रशासन का विशेष और सराहनीय सहयोग रहा। उन्होंने सुरक्षा, ट्रैफिक एवं रूट प्रबंधन को उत्कृष्ट रूप से संभालकर कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय परिवार ने पुलिस प्रशासन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जी. डी। पाटिल ने कहा कि- “राष्ट्रीय एकता दिवस हमें राष्ट्रनिर्माण के महानायक सरदार पटेल जी के अतुलनीय योगदान का स्मरण कराता है। जीत और हार महत्वपूर्ण नहीं होती, महत्वपूर्ण होता है कार्य को पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी से पूरा करना। हमारे विद्यार्थियों ने आज अनुशासन, ऊर्जा और देशभक्ति का भाव प्रस्तुत कर समाज को प्रेरक संदेश दिया। हम पुलिस प्रशासन एवं विद्यालय परिवार के सहयोग के आभारी हैं।” विद्यालय के निदेशक दिनेश सेकसरिया जी ने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि- “भारत की शक्ति उसकी एकता और युवाओं में निहित है। हमारे छात्र जिस अनुशासन और उत्साह से आज दौड़े, वह हमारे विद्यालय के आदर्शों और मूल्यों को दर्शाता है। हम शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण को सर्वोपरि मानते हैं और ऐसे कार्यक्रम छात्रों को राष्ट्रहित में योगदान करने के लिए प्रेरित करते हैं।” विद्यालय के सचिव श्री गौरांग सेकसरिया जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा- “विद्यालय सदैव प्रयासरत है कि विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, एकता और नेतृत्व क्षमता का विकास हो। Run for Unity जैसे आयोजनों से छात्रों में न केवल शारीरिक स्फूर्ति बढ़ती है बल्कि सामाजिक जागरूकता और टीम भावना भी सुदृढ़ होती है। हम सभी के सहयोग के आभारी हैं।” यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को और प्रबल करने वाला रहा।
कार्यक्रम उत्कृष्ट एवं प्रेरणादायी रूप से संपन्न हुआ।
Exit mobile version