Hamara Hathras

मथुरा रोड पर बेकरी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

हाथरस 04 नवंबर । कोतवाली सदर क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित डबल सिग्नल के पास एक बेकरी की ऊपरी मंजिल पर देर रात अचानक धुआँ उठने लगा। धुआं देखकर आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बेकरी स्वामी को दी। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। बेकरी स्वामी के अनुसार आग उस हिस्से में लगी, जहां खाली कार्टन और अन्य सामान रखा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग में हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। समय रहते आग बुझा लिए जाने के कारण बड़ा नुकसान होने से टल गया।

Exit mobile version