हाथरस 17 सितंबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चाचपुर भटेला निवासी रजत पुत्र सुभाषचन्द्र ने मीशो एप पर आनलाइन शापिंग की, जिसका डिलवरी पार्सल 18 अगस्त 2025 को आना था, लेकिन पार्सल नहीं लेना था, जिस पर डिलीवरी कैंसिल करने के निए मीशो एप के कस्टमर केयर का नम्बर गूगल पर खोज कर उस नंबर पर बात की गई। नम्बर पर काल करके बात की गयी तो दूसरी तरफ से बोल रहे व्यक्ति ने अपने आप को मीशो कस्टमर केयर एजेन्ट बताया, फिर पार्सल कैंसिल करने के बारे में अनुरोध किया गया तो बात करने वाले व्यक्ति ने पूछा की तुम कौन सा पैसा भेजने वाला ऑनलाइन एप चलाते हो, उसे फोन पे एप चलाने के बारे में बताया तो उसने कहा की हम तुम्हारा पार्सल कैंसिल कर देंगे इसके लिये तुम्हे अपना फोन पे एप खोलना पड़ेगा व अपना कोई दूसरा व्हाटसैप नम्बर देना पड़ेगा। इस तरह से साइबर ठगों ने युवक को बातों में फंसा लिया और शातिर ने व्हाट्सैप वीडियो काल लगा कर बात करना शुरु कर दी, फोन का स्पीकर आन करवा लिया गया।
वीडियो काल पर बात कर रहे व्यक्ति ने बात करते करते फोन पे एप खुलवा लिया और बैंलस चैक करने को कहा। इसके बाद कहा कि अब आप अपने फोन पे में मनी ट्रान्सफर के नीचे टू बैंक एण्ड सेल्फ एकाउण्ट में क्लिक करें और इसके बाद उसने टू यूपीआई और नम्बर के आपशन पर क्लिक करने को कहा, साइबर ठग की बातों में आकर युवक ने यूपीआई पिन भी डाल दिया, इसके बाद उसके खाते से 58997 रुपये कटने का मैसेज आया तो शातिर ने युवक से कहा कि ये आपके पार्सल वापस करने का कोड है। इसके बाद 12345 रुपये पैसे कट फिर से कट गए। इस प्रकार दो बार में 71,342 रुपये की धोखाधड़ी कर साइबर ठगों ने ठगी कर ली। अब इस मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।