Hamara Hathras

साइबर अपराधों से बचाव हेतु पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, छात्रों को दिया डिजिटल सुरक्षा का प्रशिक्षण

हाथरस 29 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ को साइबर अपराधों से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान टीम ने बताया कि वर्तमान समय में ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, OTP फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, साइबर बुलिंग जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग और सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। अधिकारियों ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अनजान लिंक, मैसेज या कॉल पर विश्वास न करें और अपनी निजी जानकारी, पासवर्ड, OTP या बैंक डिटेल्स किसी के साथ साझा न करें। साइबर अपराधी अक्सर CBI, ED, Crime Branch या पुलिस अधिकारी बनकर भय दिखाते हैं या लॉटरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हैं। टीम ने स्पष्ट किया कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई प्रक्रिया नहीं होती। यदि कोई इस प्रकार का कॉल करे तो घबराएँ नहीं, तत्काल अपने अभिभावकों और पुलिस को सूचित करें। साइबर क्राइम की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर दर्ज कराई जा सकती है।

कार्यक्रम में एटीएम कार्ड के सुरक्षित उपयोग के नियम भी बताए गए—

साथ ही सोशल मीडिया सुरक्षा पर भी विस्तृत जागरूकता दी गई कि सिर्फ परिचित व्यक्तियों को संपर्क सूची में जोड़ें, मजबूत पासवर्ड लगाएँ और प्राइवेसी सेटिंग का उपयोग करें। टीम ने कहा कि जागरूकता ही साइबर अपराधों से बचने का सबसे प्रभावी उपाय है।

Exit mobile version