Hamara Hathras

19 नवंबर को प्रयागराज में होगी 40वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन, विजेताओं को मिलेगी लाखों की धनराशि, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय धावक लेंगे हिस्सा

हाथरस 04 नवंबर । उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया कि खेल विभाग द्वारा जिला प्रशासन प्रयागराज के सहयोग से 19 नवंबर 2025 को 40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें पुरुष एवं महिला धावकों को 42.195 किलोमीटर की दूरी पूरी करनी होगी। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जिसमें प्रथम स्थान के लिए ₹2,00,000, द्वितीय के लिए ₹1,00,000, तृतीय के लिए ₹75,000 तथा 11 सांत्वना पुरस्कार हेतु ₹10,000 निर्धारित किए गए हैं। इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम (कंपनी बाग) प्रयागराज से संपर्क कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 7905920667, 9368080861 तथा ईमेल indiramarathonprayagraj@gmail.com एवं वेबसाइट www.indiramarathon.co.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

19 नवंबर को मैराथन में पांच सौ से अधिक धावक लेंगे हिस्सा

इंदिरा मैराथन का 40वीं संस्करण 42.195 किलोमीटर की दौड़ 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित होगी। मैराथन आनंद भवन से शुरू होकर मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में समाप्त होगी। इस बार 500 से ज्यादा धावक हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय धावक और सेना के जवान भी प्रतिभाग कर सकते हैं। पहली बार 18 साल तक के युवा भी फुल मैराथन में दौड़ लगा सकेंगे। पहले 21 साल से ऊपर के धावकों को ही अनुमति दी गई थी।

Exit mobile version