Hamara Hathras

हसायन : विवाहिता से मारपीट करने पर एक युवक गिरफ्तार 

सिकंदराराऊ (हसायन) 29 अक्टूबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव बदनपुर में एक युवक के द्वारा एक विवाहित महिला के साथ गाली गलौज मारपीट कर दी।विवाहित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक नामजद युवक को गिरफ्तार कर लिया है। धर्मेन्द्र पुत्र बनवारी लाल निवासी गांव बदनपुर ने परिवार की एक महिला सदस्य के साथ किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी हो जाने के दौरान नामजद युवक धर्मेन्द्र ने विवाहित महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज मारपीट कर दी। विवाहित महिला की शिकायत पर पुलिस ने नामजद धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धर्मेन्द्र को गिरफ्तार किए जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सकीय परीक्षण कराए जाने के लिए भेजा।
Exit mobile version