Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद 14 नवम्बर । बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत के बाद कस्बा, देहात में भी जश्न मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उत्साह के साथ जीत का उत्सव मनाया। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाई बांटी। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता सुबह से ही टीवी और सोशल मीडिया पर चुनाव परिणामों पर नज़र रख रहे थे। एनडीए की बढ़त और जीत सुनिश्चित होते ही कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर विजय उत्सव मनाना शुरू कर दिया। सादाबाद बस स्टैंड, नगर बाजार और बिसावर बाजार में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नारेबाजी की। उन्होंने ‘भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद’ और ‘एनडीए विजय हो’ के नारे लगाए और मिठाई वितरित की। कई स्थानों पर भाजपा के झंडे लहराए गए और पटाखे भी फोड़े गए। भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने इस जीत को बिहार की जनता द्वारा विकास, सुशासन और स्थिर सरकार के प्रति जताए गए विश्वास का परिणाम बताया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुश गौड़ ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री के नेतृत्व, केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी और आगामी स्थानीय राजनीतिक कार्यक्रमों में भी नई ऊर्जा के साथ जुड़ने का संकल्प लिया। एनडीए की इस जीत को लेकर पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना रहा। जश्न मनाने वालों में सादाबाद से प्रमुख रूप से अंकुश गौड़, राधारमण अग्रवाल, सुनील गौतम, ओमवीर प्रधान, राजकुमार प्रधान, रंजीत सिंह, लछमन चौधरी, सूरज शाह, पवन चौधरी, पवन अग्रवाल, डॉ. कमल उपाध्याय, बबलू गौतम, कालू चौधरी, अंकुश शर्मा, हाफिज शफीक, अमित वर्मा और राकेश वर्मा शामिल थे। बिसावर से भाजपा नेता अरविंद चौधरी, जगवेंद्र प्रधान, मुकेश चौधरी, मनीष चौधरी, दिनेश आर्य, कालू चौधरी, बंटू सेठ और ओमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page