Hamara Hathras

हसायन : चोरी के मोबाइल खरीद–फरोख्त मामले में हिरासत में लिए गए युवक बिना कार्रवाई छोड़े, पुलिस की भूमिका पर सवाल

सिकंदराराऊ (हसायन) 03 नवंबर । कोतवाली पुलिस द्वारा रविवार की शाम कस्बा के मोहल्ला कछियान कलां से चोरी के मोबाइल की खरीद–फरोख्त के संदेह में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें बिना किसी कार्रवाई के ही छोड़ दिया गया। इस मामले को लेकर कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएँ गर्म हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में बाहरी राज्यों व शहरों से चोरी के मोबाइल लाकर सस्ते दामों पर बेचे जाने का नेटवर्क सक्रिय है। मोहल्ला कछियान कलां के तीन युवक सस्ते दाम पर खरीदे गए मोबाइल अपने परिचितों तक पहुंचाते हैं। संदेह के आधार पर पुलिस ने इन युवकों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ भी की, लेकिन बाद में बिना मुकदमा दर्ज किए उन्हें छोड़ दिया गया। इस संबंध में जब कोतवाली के सीयूजी नंबर पर प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र गौतम से बात करने की कोशिश की गई, तो फोन पर एक उपनिरीक्षक ने बताया कि कोतवाल छुट्टी पर गए हुए हैं। वहीं, जब उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव करना उचित नहीं समझा। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी के मोबाइलों की खरीद–फरोख्त बढ़ने से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। ऐसे में बिना कार्रवाई के हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़ना कई सवाल खड़े करता है। लोग अब यह जानना चाहते हैं कि आखिर पुलिस ने क्या जानकारी जुटाई और किस आधार पर उन्हें छोड़ा गया? कस्बे में लगातार चर्चा है कि क्या चोरी के मोबाइल खरीदने-बेचने वाले गिरोह को किसी का संरक्षण प्राप्त है? फिलहाल पुलिस की चुप्पी इस मामले को और अधिक संदिग्ध बना रही है।

Exit mobile version