
हाथरस 11 नवम्बर । दिल्ली में हुए भीषण विस्फोट की घटना पर शोक व्यक्त करते हुए आज भाजपा जिला कार्यालय हाथरस पर दो मिनट का मौन रखा गया। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अगुवाई में हाथरस लोकसभा के सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और पूरा संगठन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि हादसे में हताहत हुए मृतकों की आत्माओं को शांति मिले तथा शोकाकुल परिजनों को संबल और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की शक्ति प्रदान करे।










