
हाथरस 30 अक्टूबर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के वर्ष 2025-26 के निर्वाचन में अध्यक्ष पद हेतु दिनेश बंसल एडवोकेट ने आज अपने समर्थकों के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथी उनके साथ उपस्थित रहे और उनका उत्साहवर्धन किया। दिनेश बंसल ने नामांकन दाखिल करने के बाद सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बार की एकता एवं अधिवक्ता हितों को सर्वोपरि रखते हुए वे पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। नामांकन अवसर पर मौजूद अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से लक्ष्मीकांत सारस्वत, राकेश बल्लभ वशिष्ठ, प्रमोद शर्मा, वीरेश श्रोति, उमेश गुप्ता, सुनीलकांत बल्टे, अतुल आंधीवाल, मुकेश पचौरी, चंदमोहन ऋषि, अंजनी पचौरी, गजेंद्र सिंह, शैलेश, शैलेंद्र जादौन, ब्रजमोहन राही, अरविंद वशिष्ठ, वरुण अग्निहोत्री, मनोज शर्मा, रोकेंद्र सारस्वत, सुशील पाठक, कौशल किशोर, हेमलता शर्मा, शेर सिंह बघेल, अमित गौड़, सुनील वर्मा, वीरी सिंह, रमेशचंद्र वर्मा, जयंत तिवारी, हेमंत वार्ष्णेय, सत्यराम, जालिम सिंह, गौतेंद्र पाल सिंह, योगेश शर्मा, शुभम शर्मा, शरद उपाध्याय, आदित्य राज वशिष्ठ सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने दिनेश बंसल को अपनी ओर से समर्थन प्रदान करते हुए चुनाव में जीत की शुभकामनाएं दीं। नामांकन दाखिल करने के उपरांत दिनेश बंसल एडवोकेट अपने समर्थकों के साथ श्री दाऊजी महाराज एवं रेवती मईया मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और आगामी चुनाव में विजय की मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।