Hamara Hathras

तहसील में भ्रष्टाचार के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रहेगा

सिकंदराराऊ 29 अक्टूबर । आज तहसील परिसर स्थित बार रूम में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं गठित संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बार अध्यक्ष महेश चंद्र अंजाना तथा संचालन बार सचिव देवकांत कौशिक ने किया। बैठक में तहसील परिसर स्थित एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट सहित अन्य न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, तथा एसडीएम/तहसीलदार कार्यालयों एवं लेखपालों के अधीन कार्यरत प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा दलाली और भ्रष्टाचार फैलाने जैसी गंभीर समस्याओं पर चर्चा हुई। इसके साथ ही एसडीएम द्वारा बिना नोटिस दिए अधिवक्ता का चैम्बर जेसीबी से तोड़ने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए विरोध स्वरूप चल रहे कार्य बहिष्कार को और तेज करने पर विचार किया गया।

बैठक के मुख्य निर्णय

बैठक में संघर्ष समिति का विस्तार भी किया गया, जिसमें अधिवक्ता जयप्रकाश गुप्ता, ब्रजेश कुमार यादव, प्रमोद कुमार बघेल, प्रियांशु दरगढ़, दीपेश कुमार पाठक एवं राधेश्याम बघेल को शामिल किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, रनवीर सिंह, हुक्म सिंह बघेल, रूपेंद्र बघेल, मुरारीलाल शर्मा, महेंद्र सिंह यादव, रिशाल सिंह यादव, समाज प्रिय रत्न, विजय उपाध्याय सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version