इंदौर 06 जून । मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लड़कियों के पहनावे को लेकर टिप्पणी की है। इस बयान के बाद नए विवाद ने जन्म लिया है। इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय ने कहा, “विदेशों में कम कपड़े पहनने वाली लड़कियों को सुंदर माना जाता है, जबकि हमारे यहां अच्छी पोशाक, श्रृंगार और गहनों वाली लड़की को सुंदर माना जाता है।” उन्होंने आगे कहा, “विदेशों में कहा जाता है कि कम बोलने वाला नेता अच्छा होता है, लेकिन मैं इस बात से सहमत नहीं हूं। महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है, इसलिए उन्हें अच्छे कपड़े पहनने चाहिए।” बयान के अंत में मंत्री ने एक विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, “जब लड़कियां सेल्फी लेने आती हैं, तो मैं कहता हूं कि पहले अच्छे कपड़े पहनकर आना, फिर सेल्फी लेंगे।” इस बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे मंत्री की व्यक्तिगत राय मान रहे हैं, जबकि कई इसे महिलाओं के अधिकारों और पहनावे पर अनुचित टिप्पणी बता रहे हैं। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब हाल ही में एक अन्य कैबिनेट मंत्री विजय शाह का भी महिलाओं के विषय में बयान चर्चा में था। कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान से राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर नया विवाद उत्पन्न होने की संभावना जताई जा रही है।