लखनऊ 29 मई । उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में गोरखपुर, बस्ती और वाराणसी पुलिस प्रशासन में बड़ी अदला-बदली की गई है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार गोरखपुर व बस्ती रेंज के डीआईजी तथा वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) के पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए डीआईजी दिनेश कुमार पी.
बस्ती रेंज के डीआईजी रहे दिनेश कुमार पी. को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर आईपीएस संजीव त्यागी को डीआईजी बस्ती नियुक्त किया गया है। संजीव त्यागी वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और हाल ही में उन्हें आगरा से स्थानांतरित कर लखनऊ डीआईजी कारागार बनाया गया था।
गोरखपुर रेंज को मिला नया डीआईजी
गोरखपुर रेंज के डीआईजी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी को स्थानांतरित कर तकनीकी सेवाएं मुख्यालय, लखनऊ भेजा गया है। उनकी जगह पर वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) रहे शिवासिम्पी चनप्पा को गोरखपुर का नया डीआईजी बनाया गया है।
वाराणसी में नए अपर पुलिस आयुक्त की तैनाती
वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवहरि मीना, जो अब तक तकनीकी सेवाएं मुख्यालय, लखनऊ में डीआईजी पद पर कार्यरत थे, को अब वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तबादलों की मुख्य सूची