
हाथरस 31 अक्टूबर । हुतात्मा दिवस के अवसर पर राम जन्मभूमि कार सेवा में शहीद हुए हुतात्माओं की स्मृति में जय मां कैलादेवी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य हुतात्माओं के बलिदान को नमन करते हुए समाज में सेवा, सहयोग और मानवता की भावना को सशक्त बनाना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक मा० नीरज दौनेरिया द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सर्वोत्तम दान है और बजरंग दल हर वर्ष कार सेवा में शहीद हुए सैकड़ों कारसेवकों की स्मृति में 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एक लाख यूनिट रक्तदान करने का संकल्प लेता है, ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए। इसी क्रम में बजरंग दल ब्रज प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने युवाओं से राष्ट्रहित में नियमित रक्तदान की अपील की।
शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा कुल 64 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक हरीशंकर माहौर, संगठन मंत्री उमाकांत, कपिल, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, कैलाश कूलवाल, श्रीमती दीप्ति वार्ष्णेय, जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, मनोज वार्ष्णेय, जय शर्मा, तरुण शर्मा, देवराज कर्मयोगी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनमोल अग्निहोत्री, हर्षित गोड़, अमरदीप, किशन भारती, चेतन यादव, लक्ष्मण दीक्षित, तरुण शर्मा, गौरव प्रजापति समेत कई कार्यकर्ताओं का योगदान उल्लेखनीय रहा। अंत में विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष संजय गर्ग ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा, सुरक्षा और संस्कार ही बजरंग दल का मूल मंत्र है तथा इसी भाव के साथ समाज हित में आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन नगर मंत्री अनमोल अग्निहोत्री ने किया।