Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ 03 जून । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश पुलिस की सीधी भर्ती में अग्निवीरों को 20 फीसदी आरक्षण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। यह आरक्षण आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, घुड़सवार पुलिस और फायरमैन जैसे पदों पर सीधी भर्ती के अंतर्गत लागू होगा। अग्निवीरों को क्षैतिज आरक्षण के साथ अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट भी दी जाएगी, जिससे वे पुलिस सेवा में आसानी से शामिल हो सकें। कैबिनेट निर्णय की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निवीर योजना से जुड़े युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवा का अवसर दिया जा रहा है। 2026 में अग्निवीरों का पहला बैच सेवानिवृत्त होगा, जिनमें से 25% को सैन्य सेवा में ही बनाए रखा जाएगा, जबकि 75% अग्निवीर समाज की मुख्यधारा में शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि हरियाणा, मध्यप्रदेश, सिक्किम जैसे राज्यों में पहले ही पुलिस में अग्निवीरों को 20% तक आरक्षण देने की घोषणा की जा चुकी है। अब उत्तर प्रदेश भी इस दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है।

इन भर्तियों में मिल सकता है आरक्षण

शासन के अनुसार जल्द होने वाली यूपी पुलिस की बड़ी भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण मिलने की संभावना है। इस भर्ती में शामिल पद

  • आरक्षी पीएसी: 9837 पद
  • आरक्षी पीएसी महिला वाहिनी: 2282 पद
  • आरक्षी नागरिक पुलिस: 3245 पद
  • आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस: 2444 पद
  • आरक्षी घुड़सवार: 71 पद

कुल पद : 17,879

गृह विभाग इस प्रस्ताव पर विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द जारी करेगा, जिसके बाद अग्निवीरों को इन भर्तियों में विशेष अवसर प्राप्त हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page