लखनऊ 14 अप्रैल । विदेश में नौकरी की चाह रखने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इस्राइल में विभिन्न क्षेत्रों के लिए 50,000 कामगारों की आवश्यकता है। इसके तहत भवन निर्माण, स्वास्थ्य सेवा और इंजीनियरिंग समेत कई क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। सेवायोजन विभाग के अनुसार, इस्राइली टीम ने उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार को इस संबंध में औपचारिक पत्र भेजा है। उम्मीद है कि जून महीने से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
25 से 32 साल के युवाओं के लिए सुनहरा मौका
रोजगार की इस पहल के तहत 25 से 32 वर्ष के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन युवाओं के पास संबंधित क्षेत्रों में अनुभव है, उनके लिए यह अवसर और भी उपयोगी साबित हो सकता है।
इस्राइल में पहले से कार्यरत 10 हजार युवा
सेवायोजन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बीते साल करीब 10,000 भारतीय युवाओं को इस्राइल में श्रमिक के रूप में चयनित किया गया था। वहां काम कर रहे युवाओं को महीने में लगभग एक लाख रुपये तक की आमदनी हो रही है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में जापान और अन्य देशों में भी मांग
इस्राइल के साथ-साथ जापान और अन्य देशों में भी स्वास्थ्यकर्मियों की भारी मांग बनी हुई है। भारत के प्रशिक्षित और मेहनती युवाओं के लिए यह वैश्विक स्तर पर काम करने का अच्छा अवसर बन सकता है।
जरूरी दस्तावेज़ और प्रशिक्षण पर रहेगा ज़ोर
भर्ती प्रक्रिया के दौरान पासपोर्ट, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, कौशल प्रमाणपत्र जैसे ज़रूरी दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी। साथ ही, चयनित युवाओं को प्राथमिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वे विदेश में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।