Hamara Hathras

सरस्वती विद्या मंदिर में आचार्य मूल्यांकन परीक्षा का हुआ आयोजन

हाथरस 04 नवंबर । आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लेबर कॉलोनी हाथरस में आचार्य मूल्यांकन परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा का विषय “विद्या भारती का लक्ष्य एवं सरस्वती वंदना” रहा। यह परीक्षा विद्यालय के अवकाश उपरांत आयोजित की गई, जिसमें सभी आचार्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। परीक्षा का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र नाथ शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस परीक्षा में नवीन आचार्य भी सम्मिलित हुए, जिनमें रीना अग्निहोत्री, ज्योति शर्मा, हरीश सेंगर, दीक्षा सिंह, पारुल सिसोदिया, कमलकांत शर्मा, मनोज कौशिक एवं रोहिताश पाराशर प्रमुख रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे मूल्यांकन न केवल आचार्यों के ज्ञानवर्धन के लिए आवश्यक हैं, बल्कि संगठन के आदर्शों के प्रति समर्पण को भी सुदृढ़ करते हैं।

Exit mobile version