सासनी 12 अप्रैल । हनुमान जन्मोत्सव व हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा लाल देव प्रकाश गर्ग की बगीची में स्थित हनुमत धाम पर शुक्रवार को श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ। वरिष्ठ समाज सेवी श्री कृष्ण भक्त फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के ओनर डॉ विकास शर्मा के द्वारा निकाली गई हनुमान शोभायात्रा का उद्घाटन किया गया। जय श्रीराम जय हनुमान के जय से माहौल गुंजायमान हो गया। डॉ विकास शर्मा ने हवन यज्ञ कर पूजा-अर्चना की तथा नतमस्तक होकर प्रभु राम की महाआरती की।
डॉ विकास ने कहा कलयुग में हनुमत कृपा परम शक्तिशाली है। हनुमान चालीसा के ‘तुम्हरे भजन राम को पावै, जनम-जनम के दुख बिसरावै’ पंक्ति का पठन किया गया। डॉ विकास ने कहा इस चौपाई का अर्थ कलयुग में हनुमानजी की पूजा-पाठ करने से या फिर उन्हें रामायण सुनाने से आपकी सभी समस्याओं का अंत होता है, साथ ही भगवान की कृपा भी होती है।
हनुमान जन्मोत्सव पर श्रीराम और हनुमानजी का सच्चे मन से स्मरण करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं। हनुमानजी शक्ति, भक्ति और अटूट विश्वास के प्रतीक हैं। इस दिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना विशेष लाभकारी माना जाता है। संध्या के समय दक्षिण मुखी हनुमान जी के सामने मंत्र जाप करने का काफी महत्व है। शोभायात्रा यात्रा लाला देव प्रकाश की बगीची से प्रारंभ होकर नगर में भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान पर सपन्न हुई। सभी आयोजिको ने बारक-बारी से प्रभु श्री राम महाआरती कर्ता डॉ विकास शर्मा का स्वागत व अभिनदंन किया। वंही डॉ विकास शर्मा ने सभी आयोजिको का ह्दय तल गहराइयों से आभार व्यक्त किया। इस दौरान राजवंश सिंह, इं.आकाश सिंह, कपिल तिवारी, जिला संगठन मंत्री, गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल, जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद व हर्षित गोड़, पण्डित विजय शर्मा, वेद प्रकाश कुशवाहा, डा. अमित भार्गव, विद्या भूषण, गर्ग जिला सेवा प्रमुख व उपाध्यक्ष हेमंत कोशल अंकित, भूपेन्द्र शर्मा, प्रखंड मंत्री जगदीश शर्मा, सहमंत्री जयपाल सिंह कुशवाहा, सचिन भार्गव, उपाध्यक्ष हेमंत कोशल, चंद्रेश गर्ग शिवम उपाध्याय,गौरव पाठक, ललित तिवारी, बिंदिया मौसी शेट्टी दीक्षित, जितेन्द्र, ललित वार्ष्णेय ,स्वप्निल भारद्वाज एबीवीपी नगर मंत्री, विक्की कुशवाहा सह संयोजक बजरंग दल आदि मौजूद रहे।