नई दिल्ली/लखनऊ 07 जून । भारतीय सेना में अग्निवीर और जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CEE) आगामी 30 जून से 10 जुलाई के बीच देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश से इस भर्ती परीक्षा के लिए 3.18 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है, जो राज्य के युवाओं में सेना के प्रति उत्साह और समर्पण को दर्शाता है।
इन पदों के लिए हो रही भर्ती
- अग्निवीर जनरल ड्यूटी
- अग्निवीर तकनीकी
- अग्निवीर क्लर्क
- स्टोरकीपर तकनीक
- जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO)
आवेदन प्रक्रिया
सेना भर्ती के लिए 12 मार्च से 10 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी रही। अभ्यर्थियों की भारी संख्या को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी। CEE में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आगे की शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद अंतिम मेरिट सूची तैयार होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सेना की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड समय से डाउनलोड करें, और परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें।