सासनी 04 जून । कस्बा के मोहल्ला पथबारी स्थित शिवमंदिर में सोमवार की देर शाम एक महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जो मंदिर में नमाज अदा कर रही थी। इस घटना के बाद मंदिर परिसर में हंगामा मच गया।स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला ने चप्पल पहनकर मंदिर में प्रवेश किया और अजीब हरकतें कीं। महिला की बोली भाषा समझना मुश्किल था। महिला के साथ एक और व्यक्ति था जो वीडियो बना रहा था, लेकिन हंगामा बढ़ते देख वह फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले आई। पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला को मंधबुद्धि बताकर हाथरस के अपना घर आश्रम भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर काफी नाराज हैं।