हाथरस 30 अक्टूबर । दीपावली की पूर्व संध्या तथा आगामी त्यौहार गोवर्धन व भैया दूज आदि त्यौहारों के दृष्टिगत शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना सादाबाद क्षेत्र मे पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा एवं व्यापारियों से वार्ता कर जानी उनकी सकुशलता। आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा दीपावली/गोवर्धन पूजा आदि त्यौहारो के दौरान जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सादाबाद,उपजिलाधिकारी सादाबाद, प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद मय पुलिस फोर्स के साथ थाना सादाबाद क्षेत्र के कस्बा सादाबाद व मुख्य बाजारों/स्थानों में पैदल गस्त किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा सादाबाद क्षेत्र के मुख्य बाजारों/स्थानों में पैदल गस्त किया गया । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा सादाबाद क्षेत्र के मुख्य बाजारो/स्थानो पर भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । इस दौरान दुकानदारों/व्यापारियों से वार्ता कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा गया । साथ ही आगामी त्यौहारो को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक मनाने की अपील की गयी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गस्त के दौरान क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था हेतु लगायी गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहारों के दृष्टिगत सादाबाद क्षेत्र मे सतर्क दृष्टि रखने हेतु तथा आवागमन मार्ग पर बैरिकेटिंग व रूट डायवर्जन के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सादाबाद को निर्देशित किया गया । साथ ही त्यौहारों के दौरान भीड़-भाड़,मार्केट वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चैकिंग करने हेतु तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक सादाबाद को दिए गए ।