सादाबाद 27 सितंबर । नगर में एक पखवाड़े तक चलने वाले श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ श्री गणेश पूजन के साथ किया गया। पूजन से पूर्व नगर में बैंड बाजों के साथ भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा निकाली गई। रमणरेती से आए कार्ष्णी संत स्वामी गोविंदनंद जी महाराज ने गणेश जी का पूजन कर माल्यार्पण कर आरती की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसपा नेता डा. अविन शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रविकांत अग्रवाल, आरबी ग्रुप चेयरमैन धर्मेंद्र गौतम ने भी गणेश पूजन किया। श्री रामलीला महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर कहा कि पूर्व समय में रामायण गीत एवं सनातन धर्म के ग्रंथ के माध्यम से हम सभी लोग अपने आराध्य के बारे में जानकारी पाते थे, किंतु आज की आधुनिकता की दौड़ में सब कुछ समाप्त होता जा रहा है। इंसान के पास अब समय नहीं है। भागम भाग की जिंदगी है, जो मोबाइल में सिमट कर रह गई है। 15 दिन तक चलने वाले इस रामलीला महोत्सव के द्वारा सनातन धर्म को जागृत करने का प्रयास किया जाता है तथा लोगों को इससे जोड़ने की कोशिश की जाती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति इस धार्मिक आयोजन में अपनी सहभागिता करके अपने बच्चों को भी सहभाग करायें। जिससे बच्चों के मन में भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के कर्तव्य एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी उनको हो सके। रामलीला का महत्व थाईलैंड, कंबोडिया आदि देशों में होता है। साथ ही उत्तर भारत का महत्वपूर्ण आयोजन है। श्री रामलीला महोत्सव के शुभारंभ की मौके पर आयोजित गणेश पूजन में अध्यक्ष राहुल जैसवाल, वरुण जैसवाल, अंकित कुमार, मदन लाल अग्रवाल, राजेंद्र पाराशर, डा.यतेंद्र शर्मा, लल्लन शर्मा, राधारमन अग्रवाल, भारत केशरी हरिकेश पहलवान, रूपेंद्र सिंह नंबरदार, अनिल पाराशर, जीतू गौतम पूर्व अध्यक्ष, सुनील गौतम, अंकुश गौड़, दाऊदयाल सराफ, अनिल तायल, राजबहादुर, कुलदीप लवानिया, देशदीपक शर्मा सहित अनेक धर्मप्रेमी लोग मौजूद रहे।