ड्यूटी से वापस घर लौट रहे राजस्व निरीक्षक सड़क हादसे में घायल, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अलीगढ़ रेफर

सासनी 12 अप्रैल । देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग अलीगढ़ रोड स्थित जैन पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब मुरसान से ड्यूटी करके घर लौट रहे राजस्व निरीक्षक तेजवीर सिंह की बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में राजस्व निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। हादसा उस वक्त हुआ जब तेजवीर सिंह अपनी ड्यूटी पूरी करके अपने घर अलीगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वे जैन पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन के लोग भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, और घायल निरीक्षक की हालत का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।