सादाबाद 08 अप्रैल । आज जिला पंचायत वार्ड 17 से लोकदल समर्थित उम्मीदवार यथार्थ चौधरी का क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया। युवा रालोद नेता ने तसींगा में घर घर जनसंपर्क कर समर्थन जुटाया। वार्ड के प्रबुद्धजन, बुजुर्गों से आशीर्बाद लिया। सम्मानित जनता ने रालोद जिलाध्यक्ष केशव चौधरी, पूर्व विधायक प्रताप चौधरी, वरिष्ठ नेता गिरेन्द्र चौधरी की उपस्थिति में यथार्थ चौधरी का भव्य माल्यार्पण कर चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। ग्रामवासियों ने गिरेन्द्र चौधरी प्रताप चौधरी का भी चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान यथार्थ चौधरी ने कहा कि उनका उद्देश्य वार्ड का विकास कराना है। विकास की नीतियों के साथ ही वह चुनाव मैदान में हैं। अगर जनता का प्यार और समर्थन मिला तो वह निश्चित वार्ड का विकास कराएंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है की जनता उन्हें पूरा सहयोग करेगी।