Hamara Hathras

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छवि राणा की शानदार उपलब्धि

हाथरस 28 अक्टूबर । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा छवि राणा पुत्री टिंकू राणा ने हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऊँची कूद एवं लंबी कूद दोनों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र नाथ शर्मा एवं प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री एवं विद्यालय परिवार ने छवि राणा की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक नितिन शर्मा एवं सहायक पीटीआई हरीश सेंगर ने बताया कि छवि की यह सफलता उनकी मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व विद्यालय के छात्र शुभम सारस्वत भी चेस खेल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हो चुके हैं, जो विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।

Exit mobile version