हाथरस 24 जनवरी । हाथरस जिले की कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कुंवरपुर में मेड के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई फायरिंग में 2 लोगों के लगी गोली। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों से घायल लोगों को इलाज के लिए लेकर आई जिला अस्पताल, जहां डॉक्टरों ने किया घायलों का उपचार। बताते चलें कि गांव में खेत की मेड को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था, जिसको लेकर आज दोनों पक्षों में आमने-सामने मारपीट के दौरान चली गोली, जिसमें एक पक्ष से तरुण पुत्र दीपक के बाजू में लगी गोली। वहीं दूसरे पक्ष से संदीप के हाथ में गोली लगी है। पुलिस दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाई जहां दोनों का इलाज जारी है।