सिकंदराराऊ 22 फरवरी | एटा रोड पर स्थित गांव उमरावपुर के पास एनएचएआई द्वारा जीटी रोड के चौड़ीकरण के दौरान नाला न बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और काम रुकवा दिया। मौके पर पहुंचे निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारियों से ग्रामीणों की नोकझोंक हुई।
बता दें कि एन एच ए आई द्वारा एन एच 91 जीटी रोड का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। जिसका जिम्मा ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। यह कंपनी अलीगढ़ के पनेठी से लेकर एटा जिले के गांव भदवास तक काम कर रही है। एटा रोड स्थित गांव के पास उमरावपुर के ग्रामीण मंगलवार को गांव के पानी के विकास के लिए नाला बनाने की मांग को लेकर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण करा रही कंपनी द्वारा गांव अमरापुर पर नाला नहीं बनवाया जा रहा है। जिससे पानी के निकास का इंतजाम नहीं हुआ है। पानी के निकास का प्रबंध न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विरोध करते हुए ग्रामीणों ने डंपर तथा लेबर को वापस लौटा दिया। काम नहीं करने दिया गया। काम रोके जाने की सूचना पर निर्माण कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उनसे भी ग्रामीणों की नोकझोंक हुई। लेकिन कार्य शुरू नहीं हो सका ।