सिकंदराराऊ 23 फरवरी | क्षेत्र के गांव वनवारीपुर में श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने व्यास गद्दी पूजा अर्चना कर भागवताचार्य ठाकुर देवकीनंदन जी महाराज को तिलक किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों अवधेश कुमार सिंह व अरुण कुमार सिंह ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहनाकर व पीतांबर उढाकर व राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर स्वागत व सम्मान किया ।
रामेश्वर उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद भागवत कथा का अनुसरण करने से हमारे सारे कष्ट दूर हो जाते हैं । हम सभी को धार्मिक कार्य कराने चाहिए । धार्मिक कार्य कराने से ही हमारे परिवार में सुख- शांति बनी रहती है। भागवत गीता में लिखा है कि हम सभी को स्वर्ग और नर्क सब इसी जीवन में भोगना है। इसलिए जो व्यक्ति धर्म के कार्य कराता है। उसकी हमेशा जय-जयकार होती है और जो अधर्म के रास्ते पर चलता है। उसका हमेशा विनाश होता है। इसीलिए हम सभी को सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए। तभी हमारा जीवन सफल होगा । इस अवसर पर सुधीर कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, सुनील सिंह, बसंत कुमार सिंह, गोपाल सिंह, कृष्ण कुमार, शिवम कुमार, हिमांशु सिंह, भानु कुमार सिंह, बंटी शर्मा, दीपू शर्मा एवं रामू सिंह आदि थे ।