सादाबाद 06 अप्रैल । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को न्यायालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया।
इसमें बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन भरत अग्रवाल के आकस्मिक निधन, वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण खंडेलवाल की पत्नी के दुर्घटना में निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। इसके अलावा बीजापुर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवानों को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बार के अधिकतर अधिवक्ता मौजूद रहे। शोक में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बंद रखा।