Hamara Hathras

बाइक सीखने जा रही तीन बालिकाएं सड़क हादसे में घायल, गंभीर हालत में दो रेफर, ट्रैक्टर चालक फरार

सिकंदराराऊ (हसायन) 31 अक्टूबर । हसायन क्षेत्र में बदनपुर मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सीखने जा रही तीन बालिकाएं तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब कस्बा हसायन के मोहल्ला दखल निवासी असलम की पुत्रियाँ अर्श, उरहेन और जीनत मोटरसाइकिल चलाना सीखने के उद्देश्य से घर से बदनपुर रोड की ओर जा रही थीं। जैसे ही तीनों बालिकाएं गांव बनवारीपुर बांण अब्दुलहईपुर के निकट पहुंचीं, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की ताकत इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और तीनों लड़कियां सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके को सुनसान देख वाहन सहित फरार हो गया। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना परिजनों को दी और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने गंभीर घायल दोनों बालिकाएं अर्श और उरहेन को प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जबकि जीनत को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस ने फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में प्रयास तेज कर दिए हैं। क्षेत्र में अचानक हुए इस हादसे से दहशत का माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version