सासनी 16 जनवरी | मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सासनी विजयगढ़ रोड स्थित विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता रोशन लाल वर्मा ने की।तथा संचालन कवि डा0उपेन्द्र झा ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिलध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य मंचासीन रहे।कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं
मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के साथ ही शायर हनीफसंदली द्वारा सस्वर सरस्वती वंदना की गई । तत्पश्चात आयोजक द्वारा आमंत्रित कवियों का स्वागत किया गया।इसके बाद एक से बढ़कर एक कवियों ने हर रस की कविताओं का रसा स्वादन कराया।वीरेन्द्र जैन नारद ने सुनाई- अरमानों की पतंग उड़ रही दिल के मस्त गगन में संक्रांति पर क्रांति हो रही दिल की हर धड़कन में।इसके बाद देवेश सिसोदिया अनिल बोहरे दीपक रफी चाँद हुसैन चाँद श्याम बाबू चिंतन शाहिद हुसैन पंडित हाथरसी मंजू लता व ध्रुव कुमार आदि कवियों ने अपनी उत्कृष्ट काव्य कला से सजी हर रस की कविताओं का देर शाम तक रस पान कराया।और अध्यक्षीय उद्बोधन आभार व्यक्त करने के साथ ही कविसम्मेलन संपन्न हो गया।