Hamara Hathras

मुरसान : पानी की पाइप लाइन तोड़ने का आरोप, पुलिस ने चार लोगों पर शांति भंग की कार्यवाही की

हाथरस (मुरसान) 13 सितंबर । क्षेत्र के गांव नगला हेमा के रहने वाले दो पक्षों में खेत पर पानी की पाइप लाइन तोड़ने को लेकर झगड़ा हो गया था। दोनों पक्ष झगड़ा करते हुए मुरसान कोतवाली पहुंच गए और एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों पर कार्रवाई करते हुए शांति भंग में चालान कर दिया है। शिवा निवासी नगला हेमा मुरसान ने पुलिस को बताया कि उसके खेत के निकट से सरकारी नाली है। इस नाली के नीचे उसकी फसल में पानी लगाने के लिए पाइप लाइन डाल रखी है। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग आए दिन पाइप लाइन को तोड़ देते हैं। विरोध करने पर झगड़ा करते हैं और मारपीट को उतारू हो जाते है। इसे लेकर पुलिस ने दोनों पक्ष के लोग शिवा, पवन, हेतराम और सोनू पर शांति भंग की कार्रवाई की है।

Exit mobile version