Hamara Hathras

Latest News

मवाना/मेरठ 27 जून । मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह की निवासी मनीषा अग्रवाल ने दो डॉक्टरों समेत पांच लोगों पर किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर 63 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए गंभीर मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि उनके पति बोधराज अग्रवाल पिछले दो वर्षों से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे और मेरठ से डायलिसिस करा रहे थे। पीड़िता के अनुसार, मवाना निवासी डॉ. हयात ने उन्हें दिल्ली के डॉ. महेश शर्मा और सफदरजंग अस्पताल में कार्यरत हसन जहरा और उनके पति अदनान (निवासी जामिया नगर, दिल्ली) से संपर्क करने की सलाह दी। अक्टूबर 2023 में व्हाट्सएप पर बातचीत के बाद इन लोगों ने मनीषा को दिल्ली बुलाया और पति की मेडिकल रिपोर्ट लेकर पैसे का इंतजाम करने को कहा।

मनीषा ने जेवर और प्रॉपर्टी बेचकर 63 लाख रुपये का इंतजाम किया, जो अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए गए। कथित डोनर अवनीश से भी मिलवाया गया, जिसके लिए एडवांस रकम मांगी गई। बाद में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करने और फर्जी मेडिकल रिपोर्ट क्लियर कराने की बात कही गई। 22 अगस्त को ट्रांसप्लांट की तारीख बताई गई, लेकिन कोलकाता रेप केस के चलते वहां की हड़ताल का हवाला देकर इलाज टाल दिया गया। मानसिक आघात के चलते उनके पति का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और 29 सितंबर को मेरठ से दिल्ली रेफर किए जाने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। मनीषा ने आरोप लगाया कि सफदरजंग थाने में एफआईआर के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई और पुलिस अधिकारियों ने 22.70 लाख रुपये में समझौता कराने की बात कहकर मामला दबा दिया, लेकिन आज तक उन्हें कोई पैसा वापस नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page