सासनी 11 मार्च । आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरैया मोड़ पर स्कॉर्पियो एवं बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हाइवे पर पड़ा देख राहगीरों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। मौका पाकर स्कार्पियो चालक फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया यहां हालत गंभीर होने के कारण बाइक सवारों को मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर किया गया है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस घायलों को तलाश में लग गई।
दरअसल देर शाम आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जरैया मोड़ के निकट बाइक एवं स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें बिलखौरा निवासी बाइक सवार 18 वर्षीय पंकज पुत्र जितेंद्र एवं 15 वर्षीय कान्हा पुत्र विजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार अपने गांव से कस्बा के लिए आ रहे थे आगरा की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार बाइक से उझट कर काफी दूर गिरे जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पड़ा देख राहगीरो की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। राहगीरो नें घायलों को उपचार के लिए लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। स्कार्पियो चालक मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल पर घटना स्थल से भाग गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की कोई तहरीर नहीं दी है।