हाथरस 02 नवम्बर । वेंकटेश्वर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित नेकी की दुकान के माध्यम से समाजसेवा का कार्य निरंतर जारी है। इसी कड़ी में दिनांक 31 अक्तूबर को एक निर्धन व पिता विहीन बेटी के विवाह में संस्था ने बड़ा सहयोग प्रदान किया। संस्था की ओर से विवाह हेतु डबल बेड, फ्रिज, टेलीविजन, मिक्सी, बर्तन, साड़ियां, गिफ्ट पैक सहित अन्य आवश्यक घरेलू सामान उपलब्ध कराया गया, जिससे कन्या का विवाह धूमधाम से संपन्न हो सके। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री महेन्द्र लांबा, जिला सचिव नरेंद्र शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार अग्रवाल एवं श्री हरिराम वार्ष्णेय उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने कन्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और समाज के सक्षम लोगों से इस प्रकार के कार्यों में आगे आने का आह्वान किया। संस्था का कहना है कि ‘नेकी की दुकान’ का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने में सहायता प्रदान करना है, और आगे भी ऐसे मानवीय कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
संस्था ने निर्धन बेटी की शादी में सहयोग किया
