सिकंदराराऊ 08 अप्रैल | क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में गायक कलाकारों की प्रस्तुति पर रातभर श्रद्धालु झूमते रहे। देवी जागरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय कौशल जी महाराज के छोटे भाई सुनील कौशल जी एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी एवं समाजसेवी ब्रह्मदेव शर्मा ने महामाई की ज्योत जला कर तथा पूजा अर्चना करके किया।
सुनील कौशल जी महाराज ने कहा कि माँ भवानी अपने भक्तों का कल्याण करती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने कहा कि जब जब धरती पर अत्याचार, पापाचार एवं दुष्टों का आतंक बढा है , महामाई ने अवतार लेकर जगत की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि माता रानी सभी पर कृपा बनाए रखें। कोरोनावायरस बीमारी का अंत हो। पूरे देश में खुशहाली आए।
इस मौके पर आयोजक रिंकू शर्मा ने श्री कौशल जी महाराज, मित्रेश चतुर्वेदी, बी डी शर्मा, विजयवर्ती पाठक , वीरेश शर्मा का फूलमाला व पटका उड़ा कर सम्मनित किया। इस अवसर पर रिंकू शर्मा, कृष्णकांत कौशिक, अरुण दीक्षित, प्रियांशु पाराशर , राजू शर्मा, शालू शर्मा, आदि थे।