सादाबाद (सहपऊ) 07 अप्रैल | कस्बे में आज दो युवाओं की मौत से पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों ही अपने परिवार के मुखिया थे क्योंकि उनके पिताओं की पहले मौत हो चुकी है। बुधवार की सुबह लगभग सात बजे कस्बे के मोहल्ला बनियान निवासी तीस वर्षीय रोहित कुमार गुप्ता उर्फ पपिया सेठ की अचानक मौत होने से पूरा कस्बा एवं व्यापारी वर्ग शोकग्रस्त था कि दोपहर को कस्बा के मुख्य बाजार निवासी 42 वर्षीय रतन सक्सेना की मौत ने पूरे कस्बा निवासियों को झकझोर दिया। दोनों युवा अपने परिवार का किसी तरह से खर्च वहन कर रहे थे। पपिया सेठ सुबह ही कचौड़ी व भटूरे बेचने का कार्य करता था। जबकि रतन वृंदावन में सब्जी बेचने का कार्य करता था। दोनों के निवास पर उनके परिवार को सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी हुई थी।