Hamara Hathras

इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटीज़ ऑफ़ इंडिया का 36वां राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न, हाथरस चैप्टर के प्रतिनिधियों ने किया जनपद का प्रतिनिधित्व

नई दिल्ली 02 नवम्बर । इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटीज़ ऑफ़ इंडिया (IGSI) का 36वां राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली के अंबेडकर सेंटर, जनपथ में भव्य रूप से आयोजित किया गया। अधिवेशन का उद्घाटन भारत सरकार के राज्यसभा उपसभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ योगेंद्र नारायण, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक स्वरूप तथा राष्ट्रीय सेक्रेटरी जनरल डॉ आर.के. भटनागर की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन दिल्लगी चैप्टर के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने किया। अधिवेशन का मुख्य विषय रहा  “रोल ऑफ़ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन इंडिया – फ्यूचर डेवलपमेंट” साथ ही जस्टिस नागेंद्र सिंह इंटरनेशनल पीस अवॉर्ड का नीति आयोग, नई दिल्ली में आयोजित किए जाने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया।

हाथरस चैप्टर की उपलब्धियाँ

हाथरस से आए प्रतिनिधियों डॉ एस.सी. शर्मा, डॉ प्रवीण देव रावत, डॉ जितेन्द्र स्वरूप शर्मा ‘फौजी’, डॉ कपिल शर्मा ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। अधिवेशन में डॉ जितेंद्र स्वरूप शर्मा ‘फौजी’ ने उपसभापति राज्यसभा श्री हरिवंश नारायण सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ योगेंद्र नारायण को पीत पटका एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डॉ प्रवीण देव रावत को सेक्रेटरी जनरल द्वारा IGSI की राष्ट्रीय नीतियों एवं गतिविधियों का निर्धारण करने वाली टॉप-10 राष्ट्रीय टीम में चयनित किए जाने की घोषणा हुई। डॉ जितेंद्र स्वरूप शर्मा ‘फौजी’ द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव “भारत की न्यायिक प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता” को मंच से स्वीकृति प्रदान की गई।

Exit mobile version