सिकंदराराऊ /हसायन 26 सितम्बर। हसायन के विकासखंड कार्यालय पर विद्युत केबिल बर्स्ट होने से उमस भरी गर्मी में बैठकर हाथ से रजिस्टर पर कार्य करते हुए खंड विकास अधिकारी डॉ.पी.के.सिंह
हसायन स्थानीय कस्बा के मोहल्ला अहीरान स्थित विकासखंड कार्यालय के ब्लाक मुख्यालय पर दो दिन से विद्युत केबिल बर्स्ट होने के बाद भी ब्लॉक कर्मियो व अधिकारियो के द्वारा ब्लाक के विद्युत केबिल को बदलवाने का कार्य नही किए जाने के कारण दो दिन से ब्लॉक विकास खंड कार्यालय मुख्यालय की आपूर्ति ठप्प पडी रही। विकासखंड कार्यालय में विद्युत उपकेन्द्र के द्वारा लगाए गए खंभा से आ रही विद्युत लाइन केबिल अचानक बुधवार को बर्स्ट हो गई।विद्युत केबिल के बर्स्ट हो जाने के कारण बुधवार को भी ब्लॉक मुख्यालय में ज्यादातर कार्य नही हो पाया था।जबकि बृहस्पतिवार को भी केबिल के नही बदलवाए जाने के कारण ब्लॉक मुख्यालय पर आपूर्ति नही आने से ब्लॉक मुख्याालय पर विभागीय कार्य भी ठप्प पडे रहे। बिजली आपूर्ति की केबिल नही बदलवाए जाने के कारण ब्लॉक कर्मचारी हाथ पर हाथ रखे हुए बैठकर विभागीय कागजी रजिस्टर के कार्य करते हुए दिखाई दिए। बिजली नही आने के कारण कर्मचारी अधिकारी व ग्राम पंचायतो के कुछ जनप्रतिनिधि भी बिजली नही आने के कारण ब्लॉक कार्यालय मुख्यालय पर कोई कार्य नही होने पर बैरंग लौट गए। विकासखंड कार्यालय पर मौजूद खंड विकास अधिकारी डॉ.पी.के.सिंह के अलावा एडीओ आईएसबी गिरीश कुमार, मंजीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह के द्वारा एडीओ पंचायत के सभागार में बिना बिजली के ही स्वंय सहायता समूहो की महिलाओ के साथ बैठक करते हुए दिखाई दिए। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी डॉ.पी.के.सिंह ने बताया कि बुधवार को केबिल बर्स्ट हो गई थी। मगर कर्मचारियो के द्वारा उन्हे कोई जानकारी नही दी। जब तक इनर्वटर चला तब तक उन्हे लगा कि बिजली आ रही जब इनवर्टर ठप्प हो गया।तब कही जाकर उन्हे विद्युत केबिल के खराब होने की जानकारी हुई।तो उन्होने तत्काल जेई को लाइन बदलवाने के लिए कह दिया गया है।