चेन्नई 20 सितंबर। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। भारत ने पहली पारी में 227 रन की लीड ली थी, अब उसकी बढ़त 308 रन की हो गई है। ऋषभ पंत 12 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरी पारी में रोहित शर्मा 5, यशस्वी जायसवाल 10 और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से अब तक मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, और तस्कीन अहमद को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम पहली पारी में 376 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे जबाव में आज ही तीसरे सेशन में बांग्लादेश टीम भी पहली पारी में 149 रन पर सिमट गई। भारत के लिए बुमराह ने 4, आकाशदीप, सिराज, जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
विराट के आउट और नॉटआउट पर छिड़ी बहस
विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर रन बनाए हैं। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करते ही बेहतरीन पारी खेलेंगे लेकिन हुआ उम्मीदों के बिल्कुल उल्टा। वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। वह पहली पारी में 5 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए हैं। अब उनके आउट होने बहस छिड़ी हुई है।
कोहली ने नहीं लिया रिव्यू
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली को अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर LBW आउट दिया। पवेलियन लौटने से पहले कोहली ने शुभमन गिल से बात की और रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया। मेहदी हसन की गेंद को कोहली ऑन-साइड से फ्लिक करने के लिए आगे बढ़े, पर गेंद नीची रह गई और गेंद पैड पर लगी। इसी के आधार अंपायर ने उन्हें आउट दिया। बाद में रिप्ले देखा गया, तो उसमें अल्ट्राएज पर स्पाइक दिखता है। इसका मतलब है गेंद पहले बल्ले से लगी है उसके बाद पैड से। सबसे बड़ी हैरानी की बात ये हुई कि दुनिया के सबसे सुपरस्टार बल्लेबाज कोहली को भी पता नहीं चला कि गेंद बल्ले से लगी है। ऐसे में अगर कोहली रिव्यू लेते, तो आउट होने से बच जाते। उन्होंने पवेलियन लौटने से पहले शुभमन गिल से रिव्यू लेने के बारे में चर्चा की थी। लेकिन जो बल्लेबाज बॉल खेल रहा है। वह बेहतर तरीके से जानता है कि गेंद बल्ले से लगी है या नहीं।