Hamara Hathras

11/04/2024 8:58 pm

Latest News

 

 सिकंदराराऊ 11 अप्रैल | पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी डा आनंद कुमार द्वारा लोकसभा चुनाव व त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने एवं आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाये रखने हेतु थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सिकन्द्राराऊ में पंत चौराहा, पुरानी तहसील, जामा मस्जिद, आर्य कन्या,राठी चौराहा, कनपुरिया तिराहा, बारहसैनी, रोशनगंज आदि मुख्य स्थानों में पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ आशीष कुमार आदि अधिकारी मय, पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के मौजूद रहें । फ्लैग मार्च के दौरान लोकसभा चुनाव व त्यौहारों के दृष्टिगत आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा अवांछनीय व आपराधिक तत्व के व्यक्तियों में भय व्याप्त करने हेतु एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से वार्ता कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया । आगामी लोकसभा चुनाव में आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की गई तथा सभी को लोक सभा चुनाव में बढ-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान लोगों से जनपदीय कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने तथा किसी तरह की अफवाह ना फैलाने तथा किसी भी तरह की अफवाह की जानकारी होने पर तुरन्त थाना स्तर पर या यूपी 112 पर देने की अपील की गई । इसके साथ ही लोगो को बताया गया कि चुनावों के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी तथा लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई । इसी क्रम में फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारीगण द्वारा लोगो को बताया कि जनपद की ‘सोशल मीडिया सैल’ द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना व अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर 24 घंटे लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts