
सिकंदराराऊ (हसायन) 27 जनवरी । विकासखंड कोतवाली क्षेत्र के विद्युत उपखंड चतुर्थ के अन्तर्गत आने वाले विद्युत उपकेन्द्र हसायन से जुड़े मथुरापुर फीडर के लिए जाने वाली विद्युत लाइन का हाइटेंशन तार क्षतिग्रस्त होकर गिर जाने के बाद मथुरापुर फीडर से जुड़े आठ गांवों के हजारों विद्युत उपभोक्ता पिछले चार दिनों से आपूर्ति नही मिलने से परेशान हो गए हैं। विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद उपखंड चतुर्थ के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी व उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त हो रहा है।उपखंड चतुर्थ के अन्तर्गत आने वाले विद्युत उपकेन्द्र हसायन के मथुरापुर फीडर के लिए जाने वाली हाइटेंशन विद्युत लाइन का तार कुछ माह पहले कस्बा के गडौला मार्ग स्थिति एक व्यक्ति के घर में गिरने के दौरान आग लगकर लाखों रूपए का नुकसान हो गया था।मथुरापुर फीडर से जुड़े गांव के उपभोक्ताओं ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की अनदेखी व उदासीनता के कारण मनमाने तरीके से कार्य किए जाने के दौरान विद्युत हाइटेंशन लाइन का तार क्षतिग्रस्त होकर फिर से उसी जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। विद्युत हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से मथुरापुर फीडर से जुड़े गांव अंडौली, इटरनी, मथुरापुर, भरतपुर, बकायन, हैदलपुर, नगला बुर्ज, शांकरपुर गांव में पिछले चार दिनों से आपूर्ति नही होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।विद्युत लाइन का हाइटेंशन तार टूटने के बाद से गांव में लगे हुए विद्युत उपकरण भी पूरी तरह से ठप्प होने के दौरान रबी की फसल की सिंचाई के लिए नलकूप भी बंद पडे हुए।ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति नही आने के कारण मोबाइल फोन भी शोपीस होकर रह गए हैं। विद्युत आपूर्ति नही आने के कारण रात में ग्रामीणों को अंधेरे में रहने को मजबूर होकर पशुओं व घरों की सुरक्षा करनी पड रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से वह कई बार हाईटेंशन लाइन का तार जोडने के लिए शिकायत कर गुहार लगा चुके हैं मगर कोई भी अधिकारी ग्रामीण अंचल के गांवों में रहने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं की समस्या सुनने के लिए अपने सीयूजी फोन नंबर पर नही उठा रहे हैं। उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही विद्युत लाइन नही जोडी गई तो ग्रामीण विद्युत अधिकारियों का घिराव कर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगे।