सादाबाद (सहपऊ) 07 अप्रैल | त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर ग्राम प्रधान ,ग्राम पंचायत सदस्य, व क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 1083 उम्मीदवार मैदान में वही ग्राम प्रधान पद के लिए 488 ने नामांकन किया, जिसमें 3 पर्चे निरस्त के साथ 47 ने पर्चे वापिस लिये | ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 329 ने नामांकन किया, जिसमें 11 निरस्त 4 ने पर्चे वापिस लिए व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिये 373 ने नामांकन किया 1 पर्चा निरस्त, 41 ने वापिस लिये | इस तरह कुल विभिन्न पदों के 1083 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला क्षेत्र के मतदाता करेंगे । शाम तीन बजे तक नाम वापसी के पश्चात सहायक चुनाव अधिकारी द्वारा समाचार लिखे जाने तक चुनाव चिन्हों का आवंटन जारी था। यह जानकारी रिटर्निंग ऑफीसर सहपऊ गमपाल सिंह द्वारा दी गई हैं