
हाथरस 09 दिसम्बर। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला बुधु हेमराज निवासी 24 वर्षीय शैलेंद्र यादव पुत्र मूलचंद की दर्दनाक मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि शैलेंद्र यादव इगलास रोड स्थित भोजपुर के पास एक पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल भरवा रहा था, तभी वहां मौजूद कर्मचारी की लापरवाही से अचानक बाइक में आग लग गई। आग की चपेट में आने से शैलेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे उपचार के लिए दिल्ली के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां सोमवार-मंगलवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आज दोपहर जब शैलेंद्र का शव दिल्ली से गांव पहुंचा तो गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने गांव के बाहर हाथरस–इगलास रोड पर एंबुलेंस को रोककर जाम लगा दिया। महिलाओं ने एंबुलेंस के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया, जिस दौरान पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। सूचना मिलने पर सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और शव को गांव तक पहुंचाया गया।
हंगामे की खबर मिलते ही संबंधित पेट्रोल पंप का कर्मचारी पंप पर ताला लगाकर फरार हो गया, जिससे लोगों में और आक्रोश फैल गया। मौके पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। मृतक शैलेंद्र अपने पिता का इकलौता बेटा था और अपने पीछे दो छोटे बच्चों का परिवार छोड़ गया है। जैसे ही शव घर पहुंचा, पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक के पिता ने थाना पुलिस को तहरीर देकर पेट्रोल पंप मालिक और कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राणा पेट्रोल पंप के अज्ञात मालिक व कर्मचारी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।












